Edited By Vatika,Updated: 22 Mar, 2023 02:21 PM

निर्देश का पालन करते हुए इसे 1 अप्रैल से पुनः शुरू करना चाहिए।
लुधियाना (विक्की): सी.बी.एस.ई. ने स्कूलों के लिए सख्त आदेश जारी कर दिए है। दरअसल, सीबीएसई के सख्त आदेशों के नया सेशन 1 अप्रैल से शुरू करने की बजाए शहर के कई नामी स्कूल अभी भी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगा रहे हैं। पेरेंट्स का कहना है कि कुछ चुनिंदा स्कूल ही सिलेबस समय से पहले पूरा करवाने के लिए उनके बच्चों पर पढ़ाई का फालतू बोझ डाल रहे हैं। जबकि अगर सेशन 1 अप्रैल से शुरू हो तो भी सिलेबस आसानी से शुरू हो सकता है।
पैरेंट्स का कहना है कि वो इस बारे सीबीएसई को लिखित शिकायत करने जा रहे हैं क्योंकि स्कूल बच्चों को खेलने या अन्य गतिविधियों के लिए समय नहीं दे रहे हैं। बात करने पर सीबीएसई के सिटी कोर्डिनेटर एपी शर्मा ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्कूल को 1 अप्रैल से पहले नया सेशन शुरू करने की अनुमति नहीं है बेशक बोर्ड क्लासेज ही क्यों न हों। उन्होंने कहा कि जो स्कूल नया सेशन शुरू कर चुके हैं उनको भी इसे स्थगित करके सीबीएसई के निर्देश का पालन करते हुए इसे 1 अप्रैल से पुनः शुरू करना चाहिए।