Edited By Kalash,Updated: 25 Aug, 2024 03:00 PM
शहर में चोरों और लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है और वह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
जालंधर : शहर में चोरों और लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है और वह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला अवतार नगर से सामने आया है। यहां चोर करियाने की दुकान के लॉक तोड़कर 70 हजार नकदी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत थाना पांच की पुलिस को दे दी गई है। चोरी की घटना को अंजाम देने आए आरोपी सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकानदार सनी ने बताया कि वह शनिवार की रात को रोजाना की तरह 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार सुबह 9:00 बजे वह दुकान पर आया तो देखा कि लॉक टूटे हुए थे, दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि जब उसने दुकान का गल्ला देखा तो उसमें पड़े 70 हजार रुपए कैश गायब थे। जब उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक कि यह तो देखा कि बाइक पर सवार होकर दो आरोपी आए थे जो कि वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here