युवकों को Reel बनाने का शौंक पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर Viral होते ही...
Edited By Radhika Salwan,Updated: 27 Jul, 2024 07:06 PM

लुधियाना से कुछ युवकों द्वारा बनाई रील काफी वायरल हो रही है।
लुधियाना, (सन्नी): पंजाब के लुधियाना शहर के कुछ युवकों को बाइक पर स्टंटबाजी की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बहुत भारी पड़ा गया। रील में युवक बाइक चलाते समय ट्यूबलाइट को बाइक के अगले टायरों पर फोड़ते नजर आ रहे हैं और रील के पीछे गाना लगाया 'यार तेरे नू बलिए नी पुलिस चक्कण नू फिरदी'।

बता दें कि सोशल मीडिया पर रील वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। एक युवक के बाइक की नंबर प्ले ट के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर उनकी बाइक जब्त कर ली गई हैं। इनमें से एक युवक बलोके रोड तथा दूसरा दुगरी रोड इलाके का रहने वाला है। ट्रेफिक पुलिस के जोन इंचार्ज एस.आई रूपिंदर सिंह ने दोनों युवकों को काबू कर बाइक के चालान के बाद जब्त कर लिए हैं।