बच्चों और युवाओं के लिए बड़ा तोहफा, इस इलाके में बना पहला सरकारी Sports Park

Edited By Urmila,Updated: 03 May, 2025 01:09 PM

the first government sports park built in the city

विधायक मदन लाल बग्गा के पार्षद पुत्र अमन बग्गा पिता की तर्ज पर ही वार्ड में विकास कार्यों को तरजीह देने में लगे हुए हैं।

लुधियाना (विक्की): विधायक मदन लाल बग्गा के पार्षद पुत्र अमन बग्गा पिता की तर्ज पर ही वार्ड में विकास कार्यों को तरजीह देने में लगे हुए हैं जिसका प्रमाण है कि वार्ड-94 के कौंसलर बनते ही उन्होने जी.टी. रोड पर सलेम टाबरी में पड़ते पार्क को स्पोर्ट्स पार्क के रूप में अपग्रेड करने का बच्चों समेत उनके परिवारों को भी एक तोहफा दे दिया है। यह स्पोर्ट्स पार्क इसी महीने जनता को समर्पित कर दिया जाएगा जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं तक में नि:शुल्क नैट क्रिकेट खेलने का जनून पूरा हो पाएगा, वहीं यहां बेंगलुरु से मंगवाई गई एडवैंचर गेम्स के सैटों में भी छोटे बच्चों को मनोरंजन के लिए लाया जा सकेगा। खास बात तो यह है कि इसमें क्रिकेट के शौकीन कृत्रिम रोशनी में भी खेल सकेंगे।

पार्षद अमन बगगा का दावा है कि पंजाब का यह ऐसा पहला सरकारी स्पोर्ट्स पार्क होगा जहां क्रिकेट के शौकीनों को कवर नैट में घास वाले मैदान पर अपना खेल नि:शुल्क खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पार्षद बनने के बाद जब वह पॉश इलाके में ऐसे ही एक ग्राऊंड में लगे नैट में क्रिकेट खेलने गए तो वहां की एंट्री फीस सुनकर हैरान रह गए। इसके बाद ही उन्होंने अपने वार्ड में ऐसा स्पोटर्स पार्क बनाने की योजना तैयार करके विधायक मदन लाल बग्गा के ध्यान में लाई तो उन्होंने इसे मंजूरी दिलाकर काम भी शुरू करवा दिया।

सलेम टाबरी में बन रहा यह अत्याधुनिक स्पोर्ट्स पार्क न केवल क्षेत्र के युवाओं और बच्चों के लिए खेल का केंद्र बनेगा, बल्कि सीनियर सिटिजन के लिए भी लाभदायक भी सिद्ध होगा। 6 से 12 साल की आयु के बच्चों के लिए विशेष रूप से एक एडवैंचर गेम ज़ोन विकसित किया जा रहा है जिसमें स्लाइड्स, झूले, फन गेम्स, और अन्य आकर्षक गतिविधियां शामिल होंगी।

सीनियर सिटीजन्स ने भी जताई क्रिकेट खेलने की इच्छा

पार्षद अमन बग्गा बताया पार्क में क्रिकेट सुविधा के साथ एडवैंचर गेम्स, और छोटे बच्चों के लिए झूलों व स्लाइड्स की व्यवस्था की जा रही है। 14 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए राजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विधायक बग्गा के कार्यालय में चल रही है। स्पोर्ट्स पार्क में खेलने के लिए सीनियर सिटीजन्स ने भी सम्पर्क किया है और वे भी अपने समय अनुसार यहां खेल गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं खेल गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहती हैं तो उनके के लिए भी अलग समय स्लॉट तय किए जाएंगे ताकि वे भी सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल में खेलों का आनंद ले सकें। अब तक 300 बच्चों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है और अगले दो दिनों में यह संख्या 500 तक होने की संभावना है। 4 से 5 दिनों के भीतर सभी रजिस्टर्ड बच्चों को पहचान पत्र भी वितरित कर दिए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!