Edited By Tania pathak,Updated: 22 Jul, 2021 01:38 PM

डेहलों से गांव नंगल की तरफ जाती सड़क पर घर में डेरा बनाकर रहते बाबा जंग सिंह का बीती रात अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से कत्ल कर दिया गया। इस मामले के सामने आने से पूरे इलाके में दहशत...
डेहलों (प्रदीप): डेहलों से गांव नंगल की तरफ जाती सड़क पर घर में डेरा बनाकर रहते बाबा जंग सिंह का बीती रात अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से कत्ल कर दिया गया। इस मामले के सामने आने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाबा जंग सिंह अपने घर में ही डेरा बना कर रहता था।
फिलहाल घटना का पता चलने से डेहलों के थाना प्रमुख इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह बराड़ पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंच गए है। पुलिस की तरफ से इस पूरी घटना का जायज़ा लिया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर उच्च पुलिस अधिकारी भी पहुंचे है। डेहलों पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।