रिश्तेदार महिला का कारनामा, विदेश से लौटी लड़की सुनाई आपबीती

Edited By Urmila,Updated: 03 Jun, 2023 06:26 PM

the act of a relative woman girl who returned from abroad narrated her ordeal

ट्रैवल एजैंटों की ओर से नौजवान लड़के-लड़कियों को सब्जबाग दिखाकर या गुमराह करके ठगी करने का सिलसिला लगातार जारी है।

कोटकपूरा (नरिन्द्र): ट्रैवल एजैंटों की ओर से नौजवान लड़के-लड़कियों को सब्जबाग दिखाकर या गुमराह करके ठगी करने का सिलसिला लगातार जारी है व ऐसा ही एक मामला स्थानीय शहर के मोहल्ला प्रेम नगर का सामने आया है। स्थानीय शहर के निवासी शमशेर सिंह व प्रवीण रानी की इकलौती औलाद करीब 22 वर्षीय बेटी जोती को उनकी ही रिश्तेदार महिला ने दुबई में ब्यूटी पार्लर का रोजगार देने का झांसा देकर पहुंचाया। मगर एक वर्ष नर्क वाला जीवन व्यतीत करने उपरांत जब उक्त लड़की को भविष्य फीका लगा व उसने आत्महत्या वाला रास्ता इख्त्यार करने का मन बनाया तो उसके पिता शमशेर सिंह ने नामवर समाज सेवी डा.मनजीत सिंह ढिल्लों मैनेजिंग डायरैक्टर बाबा फरीद कालेज ऑफ नर्सिंग कोटकपूरा से सम्पर्क किया।

डॉ. ढिल्लों ने अपने दोस्त दुबई वासी हरभजन सिंह मठाड़ू से सम्पर्क करके जोती को सुरक्षित उनके मां-बाप तक पहुंचाया। बाबा फरीद नर्सिंग कालेज में अपने माता पिता के साथ पहुंची जोती ने दिल कम्बाऊ खुलासे करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने जिगर के टुकड़ों को विदेश भेजने से पहले मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर लें। जोती ने बताया कि 12वीं कक्षा की पढ़ाई मुकम्मल करने उपरांत उसने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया व उसकी बरनाला शहर की निवासी भूआ की लड़की ने उसके मां-बाप से कहा कि वह दुबई व आबूधाबी में अनेकों बेरोजगार लड़के-लड़कियों को रोजगार दिला चुकी है व जोती को भी ब्यूटी पार्लर का काम दिला सकती है। 

विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा देकर रिश्तेदार महिला ने उसके मां-बाप से तीन लाख रुपए वसूला जो उसके मां-बाप ने अपना मकान गिरवी रखकर दिया, तीन महीनो का वीजा लगने उपरांत उसकी रिश्तेदार महिला जोती को दुबई ले गई। लगातार 3 महीने उससे घरेलू कामकाज करवाया, रोजाना उसे घर से और पैसे मंगवाने के लिए मजबूर किया जाता, रोजाना ब्यूटी पार्लर का रोजगार दिलाने का लारा लगाया जाता व फिर तीन महीने बाद उसे भगवान के सहारे घर से निकाल दिया। डॉ. मनजीत सिंह ढिल्लों के दोस्त हरभजन सिंह मठाड़ू का फोन आया व वह जोती को अपने घर ले गया। जोती समेत उसके पिता शमशेर सिंह व माता प्रवीण रानी ने जहां डॉ. मनजीत सिंह ढिल्लों व हरभजन सिंह मठाड़ू का बार बार धन्यवाद किया। वहां रिश्तेदार महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते कहा कि तीन लाख रुपए पहली बार व दो बार 40-40 हजार रुपए ठग महिला ने उनसे  ब्यूटी पार्लर का रोजगार दिलाने के नाम पर वसूला। डॉ. ढिल्लों ने कहा कि वह जोती को अपने खर्चे पर अर्थात मुफ्त नर्सिंग की पढ़ाई करवाकर विदेश की धरती पर कानूनी ढंग से भेजेगा। जहां किसी प्रकार की कोई मुश्किल न आए व जोती का भविष्य सुरक्षित हो। इस मौके पर उनके साथ बाबा फरीद नर्सिंग कालेज के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रीतम सिंह छोकर भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!