Edited By Vatika,Updated: 09 Feb, 2021 01:45 PM

हलका साहनेवाल के गांव चौंता का सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल की एक अध्यापिका कोरोना पॉजीटिव आई है,
श्री माछीवाड़ा साहिब(टक्कर) : हलका साहनेवाल के गांव चौंता का सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल की एक अध्यापिका कोरोना पॉजीटिव आई है, जिससे स्टाफ व विद्यार्थियों पर संकट छा गया है।
जानकारी के अनुसार स्कूल की अध्यापिका पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और जब उसके कोरोना सैंपल लिए गए तो रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। लुधियाना जिले में सरकारी स्कूल खुलने के बाद और भी कई स्कूलों में कोरोना केस के मामले सामने आए हैं। अब चौंता स्कूल में यह मामला सामने आने से विद्यार्थियों और स्टाफ में हड़कम्प मच गया। सेहत विभाग की टीम की तरफ से कल स्कूल में जाकर विद्यार्थियों और स्टाफ के टैस्ट किए जाएंगे।