Edited By Kamini,Updated: 08 Nov, 2024 05:36 PM
पंजाब में होने जा रहे विधानसभा उप-चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में होने जा रहे विधानसभा उप-चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इन उपचुनाव में गैंगस्टर की एंट्री हो गई है। अभी-अभी एक खबर सामने आई है कि गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा (MP Sukhjinder Randhawa) ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है, जिससे बड़ा खुलासा हुआ है।
इस चिट्ठी में सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) ने चुनाव कमिशन को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की शिकायद दी है। उन्होंने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया डेरा बाबा नानक के लोगों को धमका रहा हैं। जेल में बंद होने के बावजूद वह Video call करके लोगों को धमकी दे रहे हैं। सुखजिंदर सिंह रंधावा का आरोप है कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा है। वह लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिया तो देख लेना। गैंगस्टर की माता जेल में जाकर अपने फोन से बात करवाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखा जाना चाहिए। डीएसपी को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि डेरा बाबा नानक से सांसद रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
AAP का पलटवार
इस मामले को लेकर AAP ने पलटवार किया है। ने कहा कि ये मामला बेबुनियाद है। का इस गैंगस्टर कल्चर से कोई लेना देना नहीं है। गैंगस्टर कल्चर कांग्रसव अकाली दल की देन है। कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है। सभी सीटों पर कांग्रेस हार रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here