Edited By Urmila,Updated: 10 Aug, 2022 12:46 PM

जेल में बंद बिक्रमी मजीठिया को अदालत से राहत मिलने के बाद बहन हरसिमरत कौर बादल का अहम ट्वीट सामने आया है।
अमृतसरः जेल में बंद बिक्रमी मजीठिया को अदालत से राहत मिलने के बाद बहन हरसिमरत कौर बादल का अहम ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने अकाल पुरख परमात्मा का कोटि-कोटि शुक्राना किया है। उससे पहले बहन हरसिमरत बादल ने वाहेगुरु के चरणों में नतमस्तक हुई और अरदास की कि वह आज बेकसूर भाई के लिए जेल में राखी बांधने के लिए जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहेगुरु रामदास पातशाह जी ने उनकी अरदास इतनी जल्दी मंजूर की कि बिक्रम मजीठिया को आज जमानत मिल गई और बहन को राखी का एक बड़ा तोहफा दिया है।
इस दौरान हरसिमरत बादल ने विरोधियों पर निशाने भी साधे हैं। उन्होंने कहा कि बिक्रम मजीठिया के बाहर आने पर पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि मजीठिया के नाम पर सियासत खेली गई है। उन्होंने कहा कि बिक्रम मजीठिया को सियासत के फायदे के लिए जेल भेजा गया है। उन्होंने विरोधियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिक्रम मजीठिया के जेल जाने पर क्या पंजाब में नशा खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि उलटा नशे और मौतों में वृद्धि हुई है।
बता दें कि 24 फरवरी से बिक्रम मजीठिया पटियाला जेल में थे जिन्हें आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दी है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को राहत देते हुए जमानत दे दी है। बिक्रम मजीठिया 168 दिनों के बाद जेल से रिहा हुए हैं। बता दें कि 29 जुलाई को उनकी जमानत याचिका पर बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here