बाहर के राज्यों से सस्ता धान खरीदकर पंजाब में महंगे भाव बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Edited By Vatika,Updated: 20 Oct, 2020 09:25 AM

several traders booked for illegal paddy inflow

तलवंडी साबो पुलिस ने विभिन्न तीन मामलों में 3 बाहर के राज्यों से आए धान के भरे ट्राले को काबू किया है जबकि एक की तलाश की जा रही है।

तलवंडी साबो(मुनीश): तलवंडी साबो पुलिस ने विभिन्न तीन मामलों में 3 बाहर के राज्यों से आए धान के भरे ट्राले को काबू किया है जबकि एक की तलाश की जा रही है। यह बाहर के राज्यों से सस्ते मुल्य में धान लेकर पंजाब में महंगे मुल्य पर बेचकर किसानों व पंजाब सरकार के साथ धोखा कर रहे है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में तलवंडी साबो थाना के ए.एस.आई. धर्मवीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ से एक ट्राला (आर.जे. 14 जी.ई. 0357)को नाकाबंदी दौरान 25 टन धान समेत काबू किया है जिसके ड्राईवर कुलदीप सिंह निवासी भगवानपुरा को मौके पर काबू कर लिया, तलवंडी साबो पुलिस ने ड्राईवर कुलदीप सिंह निवासी भगवानपुरा, मालक डी.आर. इंडस्ट्री ए 14 मंडी धनगंज खुर्जा बलंद शहर यू.पी. व मालिक बी.सी.एल. इंडस्ट्री हाजीरतन लिंग रोड बठिंडा के खिलाफ धारा 420 व 120 बी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

दूसरे मामले में ए.एस.आई. गोबिंद सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गांव सींगो में नाकाबंदी की हुई थी तो गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी नथेहा पहुंची जहां एक ट्राला 25.55 टन  धान भरा हुआ खड़ा था जिसको पुलिस पार्टी ने अपने कब्जे में ले लिया जबकि दूसरे ट्राले की तलाश शुरू कर दी, सींगो चौंकी पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राईवर, मालिक पुछकर ट्रैडिंग कम्पनी बिंदगी फतेहपुर उत्तर प्रदेश, मालिक ए.बी. एग्रो फूड्ज मलोट पंजाब के खिलाफ धारा 420, 120 बी तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

इसी तरह तीसरे मामले में एस.आई. सुखजिन्द्र सिंह ने फतेहगढ़ नो आबाद के पास से बाहर के राज्य से आए धान के भरे ट्रक को काबू किया, जिसका ड्राईवर फरार होने में सफल हो गया, पर पुलिस ने ट्रक व 36.55 टन धान अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। तलवंडी साबो पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राईवर, मालिक मिस्टर कैलाश ट्रेडिंग कम्पनी 47 कैलाश मंडी सिरसा व मालिक एस.एस., मालिक इंडस्ट्री जलालाबाद पंजाब के खिलाफ धारा 420,120 बी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरिन्द्र सिंह डी.एस.पी. तलवंडी साबो ने बताया कि तलवंडी साबो के हरियाणा के साथ लगते 5 प्वॉयंटों पर नाकाबंदी कर दी है, बाहर के राज्यों से धान लेकर आने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। 


पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियों समेत 36 टन धान किया जब्त
इसी तरह थाना संगत पुलिस ने मुखबरी के आधार पर एक ऐसे राजस्थानी गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बाहर के राज्यों से सस्ता धान खरीदकर पंजाब में महंगे मुल्य पर बेचकर राज्य सरकार के साथ धोखाधड़ी कर रहे था। आरोपी फरार होने में सफल हो गए परन्तु पुलिस ने उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्रालियों समेत 36 टन 312 किलो धान बरामद किया है। पुलिस चौंकी पथराला के इंचार्ज सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने जानकारी देते बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बाहर के राज्यों से सस्ता धान खरीदकर पंजाब में महंगे मुल्य पर बेचकर सरकार के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। इसी आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा डूंमवाली में नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी दौरान दो सोनालीका ट्रैक्टर जिस पर चार व्यक्ति सवार थे पंजाब में दाखिल हो रहे थे, जब उन्होंने सामने से पुलिस की नाकाबंदी देखी तो वह दूर से ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालिायें की जब तलाशी ली तो उनमें 26 टन 312 किलो धान भरा हुआ था, जांच करने पर पता चला कि उक्त गिरोह बाहर के राज्यों से सस्ता धान खरीदकर पंजाब में सस्ते मुल्य पर बेचते थे। पुलिस ने शिवरत्न पुत्र चप्पा लाल महेश्वरी निवासी हनुमानगढ़, हरजिन्द्र सिंह पुत्र सुरजन सिंह, गुरभेज सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी अहिलनाबाद व संजू पुत्र कृष्ण लाल निवासी मंडी डबवाली के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!