कार हादसे में घायल हुए व्यक्ति के लिए फरिश्ता बन कर आए सीचेवाल, बचाई जान

Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Feb, 2020 11:31 AM

sant balbir singh seechewal help person injured in car accident

लोहियां के नजदीक हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल फरिश्ता बन कर पहुंचे.....

जालंधर/लोहियांः लोहियां के नजदीक हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल फरिश्ता बन कर पहुंचे और घायल को समय रहते अस्पताल ले गए, जहां उसकी जान बच गई। 

PunjabKesari, sant balbir singh seechewal help person injured in car accident

मिली जानकारी के अनुसार लोहियां के नजदीक नेशनल हाईवे पर गत दिन ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कार सवार घायल हो गया था, जिसे संत बलबीर सिंह सीचेवाल तुरंत अस्पताल ले गए। सीचेवाल सुबह 4 बजे सतलुज दरिया के बांध पर मिट्टी डलवाने का काम करवाकर वापस जा रहे थे। रास्ते में लोहियां स्टेशन के पास ट्रक नंबर पी.ए.टी.-310 के पीछे कार टकरा गई। हादसे में कार का बहुत नुकसान हुआ। 

PunjabKesari, sant balbir singh seechewal help person injured in car accident

कार चालक की पहचान लखविन्दर सिंह निवासी गिद्दड़पिंडी शाहकोट के रूप में हुई है। कार चालक लखविन्दर ने बताया कि वह सब्जी लेकर मंडी जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!