Edited By Urmila,Updated: 25 Jan, 2026 09:09 AM

गत दोपहर डेढ़ बजे फिल्लौर के नूरमहल रोड पर बने रेलवे क्रासिंग के बीच ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी के धंसने से फंस गईष
फिल्लौर (भाखड़ी) : गत दोपहर डेढ़ बजे फिल्लौर के नूरमहल रोड पर बने रेलवे क्रासिंग के बीच ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी के धंसने से फंस गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते टल गया। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली वहां फंसी उसी वक्त रेलवे ट्रैक पर एक तरफ से मालवा एक्सप्रैस ट्रेन आ गई जबकि दूसरी तरफ से अकेला ट्रेन का इंजन आ गया, जिसे देख सभी की सांसें अटक गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को वहां से हटाया गया जिसके बाद जाकर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई।
प्राप्त सूचना के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के हैड क्वार्टर में अफरा तफरी का माहौल बन गया जब डेढ़ बजे के करीब नूरमहल रेलवे क्रॉसिंग के फाटक ट्रेन के आने से पहले बंद किए जा रहे थे तभी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली रेलवे लाइनों पर पड़ी मिट्टी के धंसने से बीच में ही फंस गई। काफी मशक्कत के बाद भी जब ट्रैक्टर वहां से नहीं निकला तो एक बज कर 38 मिट पर इंदौर से जम्मू जा रही मालवा एक्सप्रैस ट्रेन आ गई और दूसरे ट्रैक पर अकेला इंजन आ गया।

ट्रैक्टर का चालक ट्रेन को आता देख कूद कर वहां से बाहर निकल आया। किसी तरह ट्रेन के चालकों ने रेलवे क्रॉसिंग के बीच ट्रैक्टर ट्राली फंसी देख ट्रेन रोकने में कामयाब हो गए और एक बड़ा हादसा होते टल गया। 15 मिनट की देरी के बाद मालवा एक्सप्रैस रवाना हो गई। तभी रेलवे कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से वहां फंसे ट्रैक्टर को एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जिसके बाद जाकर आवाजाही शुरू हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here