लुटेरों के हौंसले बुलंद,  एक्टिवा सवार लड़िकयों से हथियारों की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

Edited By Kamini,Updated: 08 Mar, 2022 10:03 PM

robbers got high activa rider committed the crime at the tip of the weapon

थाना भोगपुर के गांव भूंदियां नजदीक भोगपुर शहर से वापस जा रही ऐक्टिवा सवार 2 लडकियों को एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 लुटेरो द्वारा निशाना बनाने ..........

भोगपुर (सूरी): थाना भोगपुर के गांव भूंदियां नजदीक भोगपुर शहर से वापस जा रही ऐक्टिवा सवार 2 लडकियों को एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 लुटेरो द्वारा निशाना बनाने का समाचार प्राप्त हुआ है। लुटेरे तेजधार हथियारों की नोक पर नकदी, गहने और ऐक्टिवा लूट कर फरार हो गए। इस वारदात की जानकारी देते लूट का शिकार हुई लड़की हरप्रीत कौर पुत्री ज्ञान चंद निवासी गांव गेहलडा ने बताया है कि वह दुपेहर 12 बजे के करीब अपनी बहन के साथ निजी काम के लिए बैंक आई हुई थी। जब वह बैंक के काम ख़त्म करके 2 बजे के करीब अपनी ऐक्टिवा पर  सवार होकर वापिस अपने गांव की तरफ जा रही थीं तो एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार 3 नौजवानों ने भोगपुर शहर से ही उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जब लड़कियां गांव भूंदियां से गेहलड़ लिंक रोड पर पुहंची तो लुटेरों ने मोटरसाइकिल आगे लगा कर उनको तेजधार हथियार की नोक पर रोकने की कोशिश की जिस कारण लड़कियां घबरा गई और ऐक्टिवा के साथ खेत में गिर गई।

पीड़ता ने बताया कि ऐक्टिवा गिरने के कारण नौजवानों की तरफ से  जबरन मोबायल फ़ोन छीन लिया और 3 लुटेरों ने 2 सोनो की चूड़ियां, 1 अंगूठी, 1 मोबायल, एक पर्स जिसमें 3 हजार रुपए की नकदी थी छीन लिया। लुटेरे जाते  समय लड़कियों की ऐक्टिवा नंबर (पी.बी. 07 बी.के. 3524) भी लूट कर अपने साथ ले गए। हरप्रीत कौर ने इस लूट सम्बन्धित पुलिस को जानकारी देते मामलो की शिकायत दी है। पुलिस की तरफ से भोगपुर बुलोवाल सड़क पर अलग-अलग स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच शुरू की गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार लुटेरों की फुटेज कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रमुख भोगपुर राकेश कुमार, ए.एस.पी. अजय गांधी भारी पुलिस फोर्स के साथ वारदात वाली जगह पर पहुंचे और वारदात सम्बन्धित जानकारी हासिल की। पुलिस की तरफ से शहर में कई प्रकार की जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!