Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2021 11:54 AM

शहर के बीचो-बीच स्थित एक पार्क के नजदीक झोपड़ी में रहने वाली 11 साल की नाबालिग लड़की ने अपने जीजा पर कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है ।
मोगा(आजाद): शहर के बीचो-बीच स्थित एक पार्क के नजदीक झोपड़ी में रहने वाली 11 साल की नाबालिग लड़की ने अपने जीजा पर कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है ।
इस मामले में पुलिस की ओर से मामला दर्ज करने के उपरांत कथित दोषी सुखविंदर को काबू कर लिया गया है।थाना सिटी मौका के इंस्पैक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि एक पार्क के नजदीक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली औरत ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों के साथ रहती है और उसके पास ही उसके नाबालिक बहन व भाई भी रहते हैं । उसने पुलिस को बताया कि मेरी नाबालिग बहन की ओर से मुझे बताया गया कि जब वह अकेली थी तो उसके जीजा ने उसके साथ कथित तौर पर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है। पीड़ित लड़की की बहन के बयानों के आधार पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है।