Edited By Vatika,Updated: 27 May, 2023 02:28 PM
वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब डेस्कः अमृतसर से हैरान कर देने वाली सामने आया है। यहां 12 साल की बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया है। पिता का आरोप है कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है, आज सुबह डिलीवरी होने पर पता चला कि उसकी बेटी मां बनने वाली है।
दरअसल, हुआ यूं कि पेट में दर्द होने के कारण बच्ची को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह मां बनने वाली है। आज 12 साल की नाबालिगा ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता से पूछताछ में उसने बताया कि वह खुले में शौच करने जाती थी, जहां उसके साथ गलत काम हुआ।
इस मामले में NGO बच्ची की मदद के लिए आगे आई है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।