Edited By Vatika,Updated: 28 Apr, 2022 03:05 PM

पीरबाबा रोड पर स्थित गरीब परिवार की 5 सालों की बच्ची के साथ उसी
जीरकपुर (मेशी): पीरबाबा रोड पर स्थित गरीब परिवार की 5 सालों की बच्ची के साथ उसी घर में रहते मुंह बोले दादा ने रेप किया। पुलिस के अनुसार बच्ची की मां जुबैदा पत्नी मोहम्मत अख्तर ने शिकायत में बताया कि वह कोठियों में झाडू-पोचे का काम करती है उसका पति मजदूरी का करता है, जो 9 अप्रैल को मेहनत मजदूरी के लिए लुधियाना गया हुआ था। मेरे तीन बच्चे हैं सबसे बड़ी 5 साल की बच्ची है। बच्ची को कमरे पर छोड़कर काम पर गई थी।
जब वह 3.50 बजे लौटी तो बेटी मां को देखकर रोने लगी और पूरी बात बताई। बेटी ने बताया कि दादा इमरान मेरे कमरे में आया था जिसने उसके साथ गलत काम किया है। मां ने बताया कि इमरान दूर का रिश्तेदार है, जो हमारे वाले मकान में ही नीचे कमरे में रहता है, जिसने मेरे गैर हाजिरी में बेटी के साथ गलत काम किया। जीरकपुर पुलिस ने बच्ची की माता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपी की खोज शुरू कर दी है और आगे वाली कार्रवाई आरंभ कर दी है।