Edited By Vatika,Updated: 07 Aug, 2020 09:32 AM

यहां के नजदीकी गांव फीडे कलां के नौजवान हरप्रीत सिंह मान की मनीला में मोटरसाईकल सवार युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कोटकपूराः यहां के नजदीकी गांव फीडे कलां के नौजवान हरप्रीत सिंह मान की मनीला में मोटरसाईकल सवार युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह का अभी एक साल पहले ही विवाह हुआ था। बताया जा रहा है कि हरप्रीत की बहन और जीजा भी मनीला में रहते थे।
मृतक के जीजा अमरीक सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह अपने साथी के साथ सुबह करीब 4:00 बजे सब्ज़ी देने के लिए गया था और जब वह दोनों वहां से वापिस लौटने लगे तो उनके मोटरसाइकिल का टायर पंचर हो गया। इस दौरान वह अपने साथी के साथ ख़ुद ही स्टिप्पनी बदल रहा था कि एक मोटरसाइकिल पर आए हेल्मट डाले बदमाश ने उसे गोली मार दी, जिस कारण उसकी मौत हो गई, जबकि उसके साथी ने घर में घुस कर अपनी जान बचा ली।