Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2025 12:08 PM

लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात की गश्त बढ़ाने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
कपूरथला : कपूरथला ज़िले के गांव सैदो भुलाना की एक कॉलोनी में आधी रात उस समय दहशत फैल गई, जब कुछ अज्ञात युवक कॉलोनी में दाखिल होकर गोलियां चलाकर फरार हो गए। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन घटना के कारणों की गंभीरता से जांच की जा रही है। इलाके के निवासियों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्ध युवकों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इस घटना के बाद गांव सैदो भुलाना की कॉलोनी में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात की गश्त बढ़ाने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।