पुलिस ने ब्लाइंड म'र्डर केस सुलझाया, पंजाबी युवक का 3 प्रवासियों ने किया था क'त्ल

Edited By Urmila,Updated: 09 Dec, 2025 01:10 PM

police solved blind murder case

भुलत्थ सब-डिवीजन के ढिलवां थाने की पुलिस ने पिछले दिनों एक पंजाबी युवक की हुई ब्लाइंड मर्डर केस को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है।

भुलत्थ (राजिंदर): भुलत्थ सब-डिवीजन के ढिलवां थाने की पुलिस ने पिछले दिनों एक पंजाबी युवक की हुई ब्लाइंड मर्डर केस को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। जिसमें पता चला है कि पंजाबी युवक की हत्या बिहार के रहने वाले 3 प्रवासियों ने की थी जिसमें से एक प्रवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 प्रवासी अभी भी फरार हैं।

प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान जानकारी देते हुए डी.एस.पी. भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि 21 नवम्बर को हरविंदर सिंह उर्फ रालू पुत्र बलवंत सिंह निवासी मियानी बाकरपुर, ढिलवां का शव गांव मियानी बाकरपुर, ढिलवां में एक पैलेस के पीछे खेतों में मिला था, जिसके बाद मृतक युवक की माता कपूर कौर के बयान पर थाना ढिलवां में धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था।

डी.एस.पी. भुलत्थ ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तुरा के मार्गदर्शन में और एस.पी. (डी) कपूरथला प्रभजोत सिंह विर्क द्वारा मामले को ट्रेस करने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार, उनकी निगरानी में एसएचओ ढिलवां दलविंदरबीर सिंह की टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों और खुफिया सूत्रों की मदद से मामले की बहुत सावधानी से जांच की और घटना को अंजाम देने वाले दोषियों का पता लगाने और ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की।

इस मामले के संबंध में मृतक पंजाबी युवक की माता कपूर कौर ने बयान दर्ज करवाया था कि उसका बेटा हरविंदर सिंह उर्फ रालू उम्र करीब 35 साल 20 नवम्बर को शाम करीब 7:30 बजे अपने मोटरसाइकिल पर घर से निकला था। लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो शिकायतकर्ता ने सुबह अपने दामाद जगमोहन सिंह को फोन किया और उसने हरविंदर सिंह की तलाश शुरू कर दी।

21 नवम्बर को दोपहर करीब 2:30 बजे दिन का समय पता चलने पर जगमोहन सिंह ने कपूर कौर को बताया कि किसी ने हरविंदर सिंह की हत्या कर दी है और उसकी लाश लंदन पैलेस के पीछे खेतों में पड़ी है। शिकायतकर्ता ने मौके पर जाकर देखा कि उसके बेटे हरविंदर सिंह की लाश खेतों में एक बड़े बिजली के खंभे के पास खून से लथपथ पड़ी थी और उसके चेहरे, ठोड़ी और आंखों पर तेजधार हथियार से वार किया गया था।

थाना ढिलवां पुलिस ने मामले की बहुत ध्यान से जांच की और 6 दिसम्बर को सनी ऋषिदेव पुत्र विनोद ऋषिदेव निवासी कुड़मर थाना कनरिया जिला सहरसा बिहार हाल निवासी धालीवाल बेट थाना ढिलवां को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके उसका पुलिस रिमांड हासिल किया। उसने अपने 2 अन्य साथियों संजय कुमार पुत्र स्कंदरा ऋषिदेव, राजा ऋषिदेव पुत्र चंदन ऋषिदेव निवासी हसनपुर थाना रानीगंज जिला अररिया राज्य बिहार के साथ मिलकर 21 नवम्बर को यह वारदात करना कबूल किया है।

इस मामले में वजह रंजिश है क्योंकि उक्त आरोपियों का कुछ दिन पहले मृतक के साथ किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था। पुलिस रिमांड में उनसे की गई वारदात के बारे में और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में फरार चल रहे 2 अन्य आरोपियों संजय कुमार और राजा ऋषिदेव को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!