Edited By Kamini,Updated: 11 Dec, 2025 07:28 PM

पंजाब के बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है। आने वाले दिनों में अलग-अलग जिलों में कोहरे की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और एसबीएस नगर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, फगवाड़ा, बरनाला, मानसा, संगरूर समेत कई जिलों के लिए कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। बढ़ती ठंड के बीच विभाग ने इन जिलों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
मौसम को देखते हुए ये सावधानियां बरतने की सलाह
- सुबह और रात में यात्रा करते समय ज़्यादा सावधानी बरतें।
- ड्राइवरों को आगे चल रही गाड़ी से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
- बाहर जाते समय गर्म कपड़े पहनें, क्योंकि तापमान और गिर सकता है।
वहीं बदलते मौसम का असर सीधा छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। खांसी, जुकाम, अस्थमा और सांस के मरीजों के लिए यह बेहद नुकसानदेह साबित होता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी गंभीर स्थिति से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here