Edited By Urmila,Updated: 19 Dec, 2025 04:33 PM

अड्डा कलोया के पास गोली मारकर मारे गए बलजीत सिंह बिल्ला के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित, परमजीत मोमी) : अड्डा कलोया के पास गोली मारकर मारे गए बलजीत सिंह बिल्ला के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मर्डर को लेकर टांडा पुलिस ने मर्डर को अंजाम देने वाले शूटर्स और विदेश में बैठकर इसकी साजिश रचने वालों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया है।
DSP पी. दविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि पुलिस ने यह मामला हत्या किए गए व्यक्ति बलजीत सिंह बिल्ला पुत्र हरबंस लाल निवासी गांव कंधाला शेखा के दोस्त पंचायत समिति मैंबर सरपंच अतिंदरपाल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव ढडियाला के बयान के आधार पर प्रदीप सिंह निवासी गढ़दीवाला, अमरदीप सिंह उर्फ बुई निवासी मंगा, लब्बा निवासी गांव सिकरी, अर्शदीप सिंह निवासी गढ़दीवाला, धरमिंदर सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी खडियाला, सैनीयां और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
अपने बयान में अतिंदरपाल सिंह ने कहा कि उसके दोस्त ने उसे एक दिन पहले बताया था कि प्रदीप हाल निवासी अमेरिका, बुई हाल निवासी दुबई, लब्बा हाल निवासी कनाडा और अर्श ने उसे बताया था कि वह उनके दुश्मनों से मिलता-जुलता है इसलिए मजा चखाएंगे।
इसी बीच, बीती शाम जब वह बिल्ला के साथ कार में कंधाला शेखा जा रहा था, तो अड्डा कलोया पर जब बिल्ला मिठाई की दुकान से पानी की बोतल लेकर कार की तरफ बढ़ रहा था, तो मोटरसाइकिल पर आए धर्मेंद्र और दो अन्य लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई। अब नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। सूचना मिलने पर एस.पी. परमिंदर सिंह हीर, डी.एस.पी. दविंदर सिंह बाजवा और इंस्पेक्टर गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने कहा कि अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर हत्यारों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here