Edited By Vatika,Updated: 03 Apr, 2024 03:39 PM

सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के पुलिस स्टेशन पुराना शाला के अंतर्गत आते गांव चावां में सीवरेज की सफाई करते समय 3 प्रवासी मजदूर जहरीली गैस चढ़ने से बेहोश हो गए। गांव के लोगों की तरफ से आनन-फानन में मजदूरों को सीवरेज में से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल करवाया गया। इलाज दौरान एक प्रवासी मजदूर कन्हैया की मौके पर ही मौत जबकि 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे एक प्राईवेट अस्पताल में ले जाया गया। दूसरे का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक की पत्नी नीरू जिला भरतपुर (राजस्थान) ने बताया कि वह इलाके अंदर गांवों में सफाई का कामकाज करते है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उसका पति कन्हैया गांव चावां में सीवरेज की सफाई कर रहा था। इस दौरान दिमाग में जहरीली गैस चढ़ने के कारण बेहोश हो गया। इसके बाद जब उसका भतीजा नवी और मेरा भाई मौनू भी उसे बचाने के लिए सीवरेज में घुस गए तो वह दोनों जहरीली गैस चढ़ने के कारण बेहोश हो गए। शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठे हुए तो किसी तरह तीनों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज दौरान उसके पति कन्हैया की मौत हो गई। जबकि उसके भतीजे नवी की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही दीनानगर तहसील गुरमेल सिंह द्वारा सारी घटना की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।