Punjab : फ्री फायर गेम की शौकीन पत्नी का कारनामा, पति को दिखाए दिन मेंं तारे

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Jul, 2024 09:04 PM

punjab wife fond of free fire game shows her husband stars during the day

आजकल फ्री-फायर गेम व पबजी जैसी गेम्स खेलने के शौकीन हर कोई है। हरेक के हाथ में मोबाइल है और हर कोई इन गेम्स के चक्करों में रहते हैं।

जालंधर : आजकल फ्री-फायर गेम व पबजी जैसी गेम्स खेलने के शौकीन हर कोई है। हरेक के हाथ में मोबाइल है और हर कोई इन गेम्स के चक्करों में रहते हैं। पर यही फ्री फायर गेम होशियारपुर के मुकेरियां हाजीपुर के रहने वाले एक युवक को उस समय महंगी पड़ गई, जब उसकी नवविवाहिता पत्नी ने इसी गेम के जरिए अपने लिए नया बॉयफ्रेंड ढूंढ लिया और 2 बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने चली गई। 

यह भी पढ़ें- Jalandhar : नूरां सिस्टर्स ने आधी रात को किया कुछ ऐसा कि हर तरफ हो रही चर्चा, लोग कर रहे वाह-वाह

पीड़ित पति का कहना है कि उसने ही अपनी पत्नी को मोबाइल लाकर दिया था और वह इसमें अकसर उक्त गेम खेलती थी। इस दौरान वह किसी अन्य युवक के संपर्क में आ गई और एक दिन बिना बताए घर से उसके साथ कहीं चली गई है। पीड़ित पति ने कहा कि मुझे क्या पता था कि मेरी यह गलती मुझ पर इतनी भारी पड़ जाएगी कि मेरा परिवार ही उजड़ जाएगा। बता दें कि अकसर गेम खेलते-खेलते कई पुरुष व महिलाएं प्यार में पड़ कर अपने बच्चों को तक को भूल जाते हैं। फिलहाल पीड़ित पति परेशान है तथा दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गया है। 

यह भी पढ़ें-  Jalandhar : शहर के कुछ स्कूल में छुट्टी की घोषणा, जानें कब और क्यों

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!