Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Nov, 2024 11:00 PM
अबोहर-फाजिल्का रोड स्थित गांव बेगांवाली के पास आज दोपहर जीप का टायर फटने से वह बस में टकराते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसमें कार सवार 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अबोहर : अबोहर-फाजिल्का रोड स्थित गांव बेगांवाली के पास आज दोपहर जीप का टायर फटने से वह बस में टकराते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसमें कार सवार 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह सभी लोग डैकोरेशन का सामान उतारने के लिए किसी गांव में जीप पर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार चूहडीवाला धन्ना निवासी विकास पुत्र राज कुमार, उसका भाई रविन्द्र और उनका साथी पवन कुमार फाजिल्का के जोडकियां गांव में लगाया डैकोरेशन का सामान उतारने के लिए जीप में जा रहे थे कि जब वे बेगांवाली के निकट पहुंचें तो उनकी जीप का टायर फटने से जीप अनियंत्रित होकर पंजाब रोडवेज की बस में टकराई और फिर सड़क किनारे लगी झाड़ियों में पेड़ से टकरा गई।
जिसमें विकास को अधिक चोटें आई जबकि अन्य 2 मामूली रूप से घायल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना एस.एस.एफ. टीम को दी, जिस पर ए.एस.आई. चन्द्रभान तथा प्रवीण, पूजा रानी व दुर्गा रानी मौके पर पहुंचें और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।