Punjab : सदर बाजार में व्यापारियों ने किया कारोबार ठप्प, जानें पूरा मामला

Edited By Kamini,Updated: 06 Aug, 2024 02:30 PM

punjab traders shut down business in sadar bazar

सदर बाजार में व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

संगरूर : तपा मंडी में चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है। इसी बीच गत 5-6 अगस्त की मध्यरात्रि को चोरों के एक गिरोह ने 8 दुकानों की खिड़कियां तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, लाखों रुपए के मोबाइल, रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस घटना से नाराज व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद कर दिया और सदर बाजार में धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बबली मेडिकोज के मालिक विनोद कुमार के मुताबिक, चोरों ने उनकी दुकान का सेंटर लॉक और साइड लॉक खोलकर दुकान के अंदर से 10 हजार रुपए नकदी, डीवीआर रिकॉर्डर और कैमरा चुरा लिया है करीब 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें : CM Mann ने सुखबीर बादल पर साधा निशाना, बोले- कुछ ही दिनों में होंगे हैरानीजनक खुलासे

वहीं ढिलवां रोड स्थित मोदी मेडिकल हॉल की दुकान का शटर लोहे की सरिया से ऊपर उठाया गया और दुकान के अंदर से नकदी, सदर बाजार स्थित लवली मेडिकोज की दुकान के मालिक सुरिंदर बदरा के बताया कि करीब 40 हजार रुपए की नकदी,  तनेजा कलेक्शन रेडीमेड दुकान से पैंट, शर्ट, लेडीज सूट, लोअर जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए के करीब बनती है।

इसी तरह चोरों ने गुरुद्वारा बाबा नामदेव के पास बीके टेलीकॉम के मालिक बाजीगर बस्ती निवासी आत्मा राम पुत्र प्रीतम राम की दुकान से 1 लाख 20 हजार रुपए नकदी, लाखों के मोबाइल फोन, डीवीआर और कैमरे तोड़ कर साथ ले गए। ढिलवां रेलवे स्टेशन के पास गर्ग मेडिकल हॉल के मालिक संजीव कुमार ताजोके की दुकान से 35 हजार रुपए करीब नकदी के अलावा नैना फार्मा की दुकान का ताला तोड़ा लेकिन बचाव हो गया। पास की दुकान राम एंड कंपनी के मालिक रमेश कुमार की दुकान के ताले तोड़कर चोर एक हजार रुपए की नकदी ले गए। दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने गार्ड को डरा धमका कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने 5 मेडिकल स्टोर्स को निशाना बनाया है।

इस मौके पर गार्ड सतनाम सिंह का कहना है कि 4 लुटेरे स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे, जिन्होंने कार की खिड़कियों को काले कपड़े से ढक दिया था और अपने चेहरे लपेट लिए थे। एक अन्य राहगीर मक्खन जिंदल, जो सुबह हाईवे पर चल रहे थे, ने कहा कि उन्होंने एक सफेद कार को इनर स्टेशन से बठिंडा की ओर तेजी से जाते देखा, जिसके पीछे एक पुलिस की गाड़ी थी, लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि कार कहां चली गई।

सदर बाजार में व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि शहर में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी, लूट और चोरियां हो रही हैं लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी है, पुलिस दावा कर रही है कि पुलिस पेट्रोलिंग, सेटिंग कर रही है चौकियां और गश्त लगाई जा रही है, लेकिन सब कुछ कागजों पर ही हो रहा है। उधर, डीएसपी तपा डॉ. मानवजीत सिंह सिद्धू, थाना प्रमुख तपा धर्मपाल, चौकी प्रभारी करमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनके ध्यान में आया है कि कार चोरों का गिरोह अलग-अलग शहरों में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!