कोरोना का खौफः संस्कार के 16 दिन बाद भी नहीं उठाई श्मशानघाट से बलदेव सिंह की अस्थियां

Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2020 01:55 PM

punjab s 1st coronavirus death sparks  super spreader

पंजाब में कोरोना से सबसे पहली मौत गांव पठलावा जिला नवांशहर में बाबा बलदेव सिंह की हुई थी और उनका अंतिम संस्कार 18 मार्च को हुआ था।

पठलावाः पंजाब में कोरोना से सबसे पहली मौत गांव पठलावा जिला नवांशहर में बाबा बलदेव सिंह की हुई थी और उनका अंतिम संस्कार 18 मार्च को हुआ था। आज 16 दिन के पश्चात भी उनकी अस्थियां श्मशानघाट में पड़ी है। बाबा बलदेव सिंह के ज्यादातार पारिवारिक सदस्य तो स्वास्थय विभाग के आइसोलेशन वार्ड, नवांशहर में हैं क्योंकि वह भी कोरोना पॉजीटिव हैं। गांव में कर्फ्यू व सील किए होने के कारण गांव के लोग यह काम प्रशासन की इजाजत के बिना कर नहीं सकते। अब प्रशासन ने  इस तरफ अभी तक ध्यान क्यों नहीं दिया, यह एक बड़ा सवाल लोगों के जहन में उठ रहा है।

PunjabKesari

गांव पठलावा पंजाब का एक मात्र ऐसा गांव है जहां कोरोना के सबसे अधिक मरीज पाए गए। बाबा बलदेव सिंह की मौत के बाद अभी भी 18 लोग कोरोना से पीड़ित है। इनके गांव का सरपंच व उनकी माता भी शामिल हैं।यह भी लोग नवांशहर जिला हैडक्वाटर के सरकारी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थय विभाग की विशेष टीम के नेतृत्व में हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थय विभाग ने आझा दर्जन कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों के पुनः सैंपल लेकर टैस्ट के लिए भेजे है। विभाग द्वारा 14 दिन के पश्चात पुनः टैस्ट करवाएजा रहे हैं तांकि लोगों की अब की स्थिति का पता चल सके।गांव में आम लोगों के स्वास्थय के चैकअप हेतु विभाग ने अच्छे प्रबंध कर रथे हैं। गांव में स्पैशलिस्ट डॉक्टरों की टीमें रैगुलर जा रही हैं व लोगों का चैकअप कर दवाइयां दी जा रही है, जिसको लेकर गांव के लोग खुश है। 
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर कुप्रचार से गांव के लोग आहत
मृतक बलदेव सिंह पठलावा को लेकर सोशल मीडिया पर कुप्रचार किया जा रहा है उस को लेकर गांव के लोग संत बाबा धन्हैया सिंह निर्मल कुटिया पठलावा से जुड़ी लाखों की संगत बेहद आहत है।यह कहना हैं गांव के हरप्रीत सिंह निंहग व क्षेत्र निवासी चरणप्रीत सिंह वाडी का। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!