Punjab : जब बिजली मंत्री ने पावरकॉम कार्यालय का किया औचक दौरा, मची हलचल
Edited By Kamini,Updated: 29 Jul, 2024 08:02 PM

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा एसई पावरकॉम के कार्यालय में अचानक चैकिंग करने की सूचना मिली है।
गुरदासपुर : जिले में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा एसई पावरकॉम के कार्यालय में अचानक चैकिंग करने की सूचना मिली है। बिजली मंत्री द्वारा आचानक दौरे के कारण मौके पर कार्यालय में हलचल पैदा हो गई। इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन रमन बहल भी मौजूद थे। इस दौरान बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कार्यालय स्टाफ की हाजिरी चैक की और उनके कार्य को देखा।
BJP के राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे जालंधर, इन मुद्दों पर की चर्चा
इस मौके पर बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कार्यालय पहुंचे उपभोक्ताओं से बातचीत भी की। मंत्री ने पावरकॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दफ्तर में आने वाले हर उपभोक्ता का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और दफ्तरों में लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल इस गर्मी के मौसम में रिकॉर्ड उच्च बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है। मानसून के मौसम के बावजूद, नमी वाली परिस्थितियों और कम बारिश के कारण राज्य में बिजली की मांग में भारी वृद्धि हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here