Punjab : नशा तस्करी के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, 7 आरोपी गिरफ्तार, 10 हिरासत में

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 08:27 PM

punjab police raid drug smuggling hideouts

पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और तेज करते हुए पंजाब पुलिस ने सोमवार को खन्ना में बड़े स्तर पर Cordon and Search Operation (कासो) चलाया।

खन्ना  :  पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और तेज करते हुए पंजाब पुलिस ने सोमवार को खन्ना में बड़े स्तर पर Cordon and Search Operation (कासो) चलाया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व खुद चंडीगढ़ मुख्यालय से पहुंचे आई.जी. डॉ. एस. भूपथी ने किया। यह अभियान सुबह से लेकर देर शाम तक चला और खन्ना के विभिन्न इलाकों में पुलिस की भारी मौजूदगी देखी गई। इस विशेष ऑपरेशन के तहत पुलिस ने नशा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े 40 से अधिक संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली। इसके अलावा, इलाके में जगह-जगह नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग भी की गई। इस दौरान 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में नशा तस्करी से जुड़े 4 नए केस दर्ज किए गए, जिनमें 7 तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन और कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इस मौके पर आई.जी. भूपथी ने कहा कि "पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ जंग को पूरी ताकत से लड़ रही है। हमारा मकसद पंजाब को नशा मुक्त बनाना है, और इसके लिए पुलिस हर स्तर पर एक्शन मोड में है।" उन्होंने बताया कि कासो ऑपरेशन एक नियमित रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पुलिस हाई रिस्क एरिया में जाकर संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाती है और नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क को तोड़ती है। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

गौरतलब है कि पंजाब में बीते कुछ महीनों में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। खन्ना जोन में ही इस साल अब तक सैकड़ों किलो नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं और दर्जनों तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!