Jalandhar पहुंचे Punjab Governor, की इस मुहिम की शुरूआत

Edited By Urmila,Updated: 10 Dec, 2024 03:07 PM

punjab governor reached jalandhar and started this campaign

पंजाब सरकार द्वारा आज जालंधर में नशा मुक्त रंगला पंजाब मुहिम की शुरूआत की गई।

जालंधर : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज ऐतिहासिक गांव ब्यास से 'नशा मुक्त-रंगला पंजाब' अभियान के तहत नशे के खिलाफ दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की और महिलाओं को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लामबंद होने के लिए आमंत्रित किया।

punjab governer

विश्व प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह के घर से शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व करते हुए कटारिया ने कहा कि नशे की समस्या से निपटने के लिए सरकारें अपने स्तर पर व्यापक कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन नशे के पूर्ण खात्मे के लिए सभी नागरिकों को मिलकर काम करना होगा।  विशेषकर महिलाओं को आगे आकर नशे का विरोध करना चाहिए।

drug against compaign

 उन्होंने कहा कि नशा करने से न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, बल्कि उसके परिवार को भी इस अलामत का खामियाजा भुगतना पड़ता है, जिसकी महिलाएं अधिक शिकार होती हैं।  कटारिया ने कहा कि महिलाएं समाज की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और नशे की समस्या को दूर करने में बहुत प्रभावी भूमिका निभा सकती हैं।

punjab governer

राज्यपाल ने कहा कि नशा जहां अपने आप में एक समस्या है, वहीं इससे जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी हैं, जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा अपराध है। नशे का आदी व्यक्ति नशे की पूर्ति के लिए अपराध के रास्ते पर चलने से भी नहीं हिचकिचाता।

drug against compaign

 कटारिया ने लोगों से नशा विरोधी लोक लहर में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी अभियान लोगों के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों को आने वाली पीढ़ियों के लिए नशा मुक्त भविष्य बनाने के लिए इस अभियान में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

punjab governer

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रख्यात लेखक खुशवंत सिंह के संयुक्त प्रयासों से निकाली गई यह पैदल यात्रा आज गांव भट्ठे में समाप्त हुई। लगभग 8 किमी की इस यात्रा का नेतृत्व पंजाब के राज्यपाल ने स्वयं पैदल चलकर किया। बुधवार, 11 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे गांव भट्ठे से करीब 7 किलोमीटर दूरी तय करके यह यात्रा जंग-ए-आजादी करतारपुर में समाप्त होगी, जहां समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
drug against compaign

इस वॉक में करीब 113 धावक फौजा सिंह भी शामिल हुए और करीब एक किलोमीटर तक चले। बाद में राज्यपाल ने धावक फौजा सिंह को भी सम्मानित किया। स्कूलों के विद्यार्थियों ने पैदल यात्रा का हिस्सा बनते हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर  लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया। निदेशक एमएचए (सैंसज एंड सिटीजनशिप) ललित जैन आईएएस, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब शिव दुलार सिंह ढिल्लों पूर्व आईएएस, पूर्व प्रिंसिपल प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, पूर्व सूचना कमिश्नर एवं प्रख्यात लेखक खुशवंत सिंह, ग्राम पंचायतें, सामाजिक संगठन तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भी इस पदयात्रा में शामिल हुए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!