Edited By Vatika,Updated: 13 Dec, 2025 10:17 AM

बिजली मीटरों की रीडिंग लेने के दौरान उपभोक्ताओं के साथ सैटिंग कर उनके द्वारा
लुधियाना(खुराना): पावरकॉम सैंट्रल जोन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा घोटालेबाज कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए लुधियाना शहर में पावरकॉम विभाग की 9 विभिन्न डिवीजनों में तैनात 21 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा टी.डी.एस. कंपनी से संबंधित मीटर रीडरों को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है जिसमें पावरकॉम की स्टेट डिवीजन, सी.एस.सी., फोकल प्वाइंट, सिटी सेंटर, सिटी वेस्ट, मॉडल टाऊन और अग्र नगर डिविजन के आंकड़े फिलहाल सामने आए हैं। गौरतलब है कि एक अनुमान के मुताबिक लुधियाना जिले में 40 के करीब मीटर रीडरों द्वारा बिजली मीटरों की रीडिंग लेने के दौरान उपभोक्ताओं के साथ सैटिंग कर उनके द्वारा जलाए गए बिजली के यूनिट कम दिखाकर जीरो बिल जारी किया गया हैl जिसमें कर्मचारियों ने ओ.सी.आर. स्कैनिंग एप से बिल बनाने की जगह सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ कर बिजली के मैनुअल बिल बनाए हैं l
चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस, डिप्टी चीफ इंजीनियर ईस्ट सुरजीत सिंह और डिप्टी चीफ इंजीनियर वेस्ट कुलविंदर सिंह ने साफ किया है कि विभाग की छवि को खराब करने वाले किसी भी मीटर रीडर को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।