Edited By Kamini,Updated: 04 Feb, 2025 07:21 PM
हलवारा एयरबेस पर बनने वाले नए एयरपोर्ट को हलवारा एयरपोर्ट कहा जाएगा।
लुधियाना: हलवारा एयरबेस पर बनने वाले नए एयरपोर्ट को हलवारा एयरपोर्ट कहा जाएगा। एयरपोर्ट कोड एचडब्ल्यूआर (HWR) प्रदान किया गया है, जो परिचालन शुरू करने से पहले अनिवार्य है। एयर इंडिया ने इसके लिए आवेदन किया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पंजाब लोक निर्माण विभाग (PWD) से अनुरोध किया है कि वह निर्मित सिविल हवाईअड्डा टर्मिनल का पूर्ण कब्जा ट्रांसफर कर दे। एयरपोर्ट को चालू करने के लिए यह ट्रांसफर आवश्यक है। एएआई के चेयरमैन विपिन कुमार ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा एएआई को टर्मिनल बिल्डिंग आधिकारिक रूप से सौंपे जाने के बाद परिचालन की तिथि निर्धारित की जाएगी। सौंपने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
सांसद अरोड़ा ने लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल से इस मामले को उठाया और उनसे आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द लोक निर्माण विभाग द्वारा एएआई को नए टर्मिनल बिल्डिंग का औपचारिक ट्रांसफर सुनिश्चित करें, ताकि एयरपोर्ट को जल्द से जल्द चालू किया जा सके। इसके तुरंत बाद एयरलाइंस का संचालन भी शुरू हो जाएगा, क्योंकि एयरपोर्ट चालू होने के बाद एयर इंडिया कमर्शियल उड़ानों में रुचि दिखा रही है।
सांसद अरोड़ा इस काम को हकीकत बनाने और लुधियाना को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों और विभागों के साथ लगातार संपर्क में हैं, जिसे भारत का मैनचेस्टर भी कहा जाता है। यह एयरपोर्ट न केवल लुधियाना बल्कि मालवा क्षेत्र और कुछ राज्यों के आसपास के इलाकों के लोगों की भी सेवा करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ड्रीम प्रोजेक्ट हलवारा एयरपोर्ट को जल्द पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here