Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Aug, 2024 07:21 PM
सब डिवीजन बाघापुराणा के नजदीकी गांव राजियाणा के बस स्टैंड पर एम्बुलेंस और मारुति सुजुकी कार की टकराने से एम्बुलेंस में सवार मरीज की मौके पर मौत हो गई।
बाघापुराणा : सब डिवीजन बाघापुराणा के नजदीकी गांव राजियाणा के बस स्टैंड पर एम्बुलेंस और मारुति सुजुकी कार की टकराने से एम्बुलेंस में सवार मरीज की मौके पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लगभग 5 बजे शाम को एम्बुलेंस मोगा अस्पताल से मरीज को लेकर बठिंडा जा रही थी, जब एम्बुलेंस राजियाणा पहुंची तो बाघापुराणा की दिशा से आ रही एक कार से जोरदार टक्कर हो गई। एम्बुलेंस पलट गई, जिसे मौके पर लोगों ने सीधा किया और अंदर के लोगों को बाहर निकाला।
इस हादसे के कारण एम्बुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ। इस गंभीर हादसे की वजह से सड़क पर कोई आवाजाही नहीं थी, वरना यह और भी बड़ा हादसा हो सकता था। एम्बुलेंस की टक्कर से एक स्कूटर रिपेयर मिस्त्री की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटर को भी भारी नुकसान हुआ।