Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 01:04 AM

फिरोजपुर के निकटवर्ती गांव लक्खा सिंह वाला हिठाड़ में एक करीब 6 वर्ष के बच्चे की पड़ोस में बने हुए पानी की निकासी वाले खड्डे में डूब कर मौत हो गई है। इस घटना को लेकर बच्चों की मां और पारिवारिक सदस्यों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की...
फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर के निकटवर्ती गांव लक्खा सिंह वाला हिठाड़ में एक करीब 6 वर्ष के बच्चे की पड़ोस में बने हुए पानी की निकासी वाले खड्डे में डूब कर मौत हो गई है। इस घटना को लेकर बच्चों की मां और पारिवारिक सदस्यों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
रोते हुए बच्चे के दादा बलवंत सिंह और बच्चे की मां ने बताया कि जब डॉक्टर से दवाई लेने के बाद वह घर पहुंचे तो उन्हें घर में उनका 6 वर्षीय बच्चा अरमान सिंह दिखाई नहीं दिया तो परिवार ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी और काफी मेहनत करने के बाद उन्हें पता चला कि उनका बच्चा पड़ोस में पानी की निकासी के लिए बनाए गए खड्डे में डूब गया है और उसका शव पानी में तैर रहा था ।