Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 May, 2025 06:54 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर सीमावर्ती क्षेत्रों के बाद धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी दिखने लगा है, जिसके तहत जिला प्रशासन ने आज से नूरपुरबेदी क्षेत्र के सभी 138 गांवों की बिजली आपूर्ति रोजाना रात को 2 घंटे के लिए बंद करके ब्लैकआऊट की...
नूरपुरबेदी : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर सीमावर्ती क्षेत्रों के बाद धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी दिखने लगा है, जिसके तहत जिला प्रशासन ने आज से नूरपुरबेदी क्षेत्र के सभी 138 गांवों की बिजली आपूर्ति रोजाना रात को 2 घंटे के लिए बंद करके ब्लैकआऊट की स्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं।
इस संबंध में जिला प्रशासन रूपनगर के निर्देशों के तहत आज नूरपुरबेदी क्षेत्र में चल रहे तीनों 66 के.वी. सब स्टेशनों को जारी किए गए लिखित आदेशों में पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड सब डिवीजन कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) के एस.डी.ओ. इंजी. अखिलेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त युद्ध की स्थिति को देखते हुए नूरपुरबेदी क्षेत्र के 66 के.वी. सब-स्टेशन नलहोटी, सिंहपुर व बजरूड़ के अंतर्गत आने वाले सभी 11 के.वी. फीडरों की अब रोजाना शाम 8 से 10 बजे तक 2 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।