Edited By Kalash,Updated: 20 Jul, 2024 04:18 PM

महानगर में कुछ स्पा सेंटरों में जिस्मफिरोशी का धंधा ज्यो का त्यों चल रहा है।
लुधियाना : महानगर में कुछ स्पा सेंटरों में जिस्मफिरोशी का धंधा ज्यो का त्यों चल रहा है। आखिर किसकी शह पर पुलिस भी इन पर नकले कसने से डर रही है। पंजाब केसरी की टीम ने थाना माडल टाऊन,थाना दुगरी व थाना डिवीजन नंबर के 5 के अंर्तगत आते क्षेत्रों का दौरा किया। स्पा सेंटर रोजाना की तरह चलते दिखाई दिए। बस फर्क इतना ही दिखाई दिया कि स्पा सेंटर्स में सुबह से चलने के बजाए शाम को चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार पंजाब केसरी स्पा सेंटरों की आड़ में महानगर में चल रहे देह व्यापार के धंधे को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है पर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है या फिर संचालकों और उच्च अधिकारियों का हाथ है। जब इस संबंध में ए.सी.पी. सिविल लाईन जतिन बांसल से संपर्क किया तो पहले तो उन्होंने स्पा सेंटर में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे पर अनभिझता जाहिर की फिर उन्होंने कहा कि वे बताए कि कहां पर जिस्मफरोशी की धंधा चल रहा है।
इस पर पंजाब केसरी के प्रतिनिधि ने कहा कि महानगर के अधिकतर स्पा सैंटर्स में जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा है तो उन्होंने किसी एक इलाके का नाम बताने को कहा। इसके बाद महानगर में अधिकतर जिस जगह जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा है उन इलाकों के बारे में अवगत करवाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here