Edited By Urmila,Updated: 01 Apr, 2022 05:50 PM

पटियाला से संसद मैंबर परनीत कौर ने किसान रोड संघर्ष कमेटी के सदस्यों समेत केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी को डेराबस्सी और बनूड़ में एन.एच.ए. आई. (नेशनल हाईवे ...
दिल्ली/पटियाला: पटियाला से संसद मैंबर परनीत कौर ने किसान रोड संघर्ष कमेटी के सदस्यों समेत केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी को डेराबस्सी और बनूड़ में एन.एच.ए. आई. (नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया) की तरफ से एक्वायर की जमीन के इनाम के पास करने का मुद्दा उठाया। ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते पटियाला के संसद मैंबर ने कहा कि किसान रोड संघर्ष कमेटी मैंबर कुछ दिन पहले उन्हें डेराबस्सी और बनूड़ में भारतमाला एन.एच.ए प्रोजेक्ट के अंतर्गत जमीन एक्वायर करने का मामला उठाने के लिए मिले थे इसलिए आज वह उनको साथ लेकर माननीय ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी को मिली और उनको किसानों की असली मांगों से जानकार करवाया। गडकरी ने उनकी मांगें सुनीं और उनके साथ वादा किया कि वह इन मांगों का जल्दी हल यकीनी बनाएंगे।
यह भी पढ़ेंः PRTC डिपो के बाहर लगी भारी भीड़, विद्यार्थियों ने सरकार और ट्रांसपोर्ट विभाग से की यह मांग
परनीत कौर ने आगे बताया कि संघर्ष समिति ने उनके ध्यान में लाया था कि इस प्रोजेक्ट में पड़ते 28 गांवों की जमीन के अवार्ड 30 सितम्बर 2021 को डी.आर.ओ. (एस.ए.एस.) नगर की तरफ से नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया प्रोजेक्ट लागू करने वाली इकाई अम्बाला को भेजे गए थे परन्तु सात महीने बाद भी उनको कोई मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आधिकारियों ने जमीन एक्वायर की जमाबंदी पर नोट छापा था जिस कारण किसान अब इन जमीनों को खरीदने, बेचने, गिरवी रखने और अदला-बदली करने से असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि ट्रांसपोर्ट मंत्री इस मामले का तुरंत हल करेंगे और सीमांत किसानों के लगभग 3200 परिवारों को बड़ी राहत प्रदान करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here