दर्द से तड़पती गर्भवती को नही किया दाखिल, अस्पताल के बाहर दिया बच्ची को जन्म

Edited By Tania pathak,Updated: 21 Oct, 2020 04:58 PM

pregnant suffering from pain did not admit

उसकी गर्भवती पत्नी कुलदीप कौर की हालत बहुत ज़्यादा ख़राब थी, जिस के चलते सुबह 4 बजे वह उसे सरकारी अस्पताल...

तरनतारन (रमन‌): तरनतारन में सेहत विभाग की नालायकी के कारण दर्द के साथ तड़प रही गर्भवती महिला की तरफ से अस्पताल के मुख्य गेट पर ही बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। मीडिया की तरफ से मामला अस्पताल प्रशासन के ध्यान में लाने उपरांत जांच के लिए तीन सदस्यता बोर्ड की टीम गठित कर दी गई है, जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट एसएमओ को सौंपेगी। ज़िक्रयोग्य है कि मां और बच्चा वार्ड में मौजूद स्टाफ ने महिला की देखरेख करने के लिए गरीब पति से 300 रुपए तक वसूल कर लिए।

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए भाग सिंह पुत्र सरूप सिंह निवासी गांव शेरों ने बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी कुलदीप कौर की हालत बहुत ज़्यादा ख़राब थी, जिस के चलते सुबह 4 बजे वह उसे सरकारी अस्पताल तरनतारन लेकर आया। उसने सरकारी अस्पताल की जच्चा-बच्चा वार्ड में मौजूद स्टाफ नर्स और माहिर डाक्टर को सारी जानकारी दी, जिसके बाद स्टाफ नर्स ने उनको अमृतसर अस्पताल से इलाज करवाने संबंधी रैफर करने की बात कहते हुए वापस भेज दिया। 

भाग सिंह ने बताया कि वह मजबूर होकर अपनी गर्भवती पत्नी और बच्चों को तीन मंजिल इमारत पर स्थित जच्चा-बच्चा वार्ड से सीढ़ियों के जरिए जमीनी मंजिल तक हताश होकर पहुंच गया। इसके बाद उसे कोई भी एंबुलेंस की मदद नहीं दी गई, जिस कारण वह अपनी दर्द से तड़प रही पत्नी के साथ अस्पताल के मुख्य गेट पर किसी वाहन का इंतज़ार करने लगा। इसी दौरान दर्द के साथ तड़प रही उसकी पत्नी ने अस्पताल के मेन गेट पर रास्ते के बीच ही एक बेटी को जन्म दे दिया। इस दौरान आस-पास के लोगों ने मदद करते हुए महिला और नवजन्मी बच्ची को अस्पताल में दाख़िल करवाया। भाग सिंह ने आरोप लगाया कि स्टाफ की तरफ से उसकी पत्नी की साफ़ -सफ़ाई के लिए 300 रुपए ले लिए गए।

PunjabKesari

इस संबंधी सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. रोहित मेहता ने बताया कि इस केस संबंधी हुई लापरवाही की जांच के लिए तीन सदस्यता डाक्टरों का बोर्ड तैयार कर दिया गया है, जो दो दिनों में अपनी सारी रिपोर्ट उन को सौपेंगा। जिसके बाद बनती आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
             

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!