लुधियाना में हवा प्रदूषण स्तर 222 तक पहुंचने के कारण बना चिंता का विषय, जानें बाकी शहरों का हाल

Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Oct, 2020 08:37 PM

pollution level

वर्णनीय है कि सरकार की ओर से सख्ती किए जाने के बावजूद खेतों में पराली जलाने की घटनाएं नहीं रुक रहीं। दूसरी ओर लुधियाना......

लुधियाना(ब्यूरो): राज्य में पराली जलाने की घटनाओं में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। इस वृद्धि के साथ-साथ हवा में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। बता दें कि गत दिवस लुधियाना की एयर क्वालिटी इंडैक्स वेल्यू 222 के करीब मानी गई है, जो सोमवार को 166 थी। पंजाब और हरियाणा की तरह अब चण्डीगढ़ में भी पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

वर्णनीय है कि सरकार की ओर से सख्ती किए जाने के बावजूद खेतों में पराली जलाने की घटनाएं नहीं रुक रहीं। दूसरी ओर लुधियाना में स्थित पंजाब रिमोट सेंसिंग सैंटर के मुताबिक मंगलवार को राज्य में पराली जलाने के करीब 204 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में पराली जलाने के सबसे अधिक 58 मामले तरनतारन जिले में आए हैं। इसके इलावा अमृतसर में 43 मामले सामने आए। 21 सितम्बर से लेकर 13 अक्तूबर तक राज्य में 3113 स्थानों पर पराली जलाने की घटनाएं घटी हैं। 2018 में 21 सितंबर से 13 अक्तूबर के बीच राज्य में 570 जबकि साल 2019 के दौरान 872 मामले सामने आए थे।

इसके साथ ही जालंधर में ज़िजिला प्रशासन ने सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट से बिना चल रही कम्बाइनें जब्त करके 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया था। पटियाला में छह मामलों में कार्यवाही की ओर से एस.डी.एम. दफ़्तर के सामने धरना दिया गया और जोरदार नारेबाजी की गई थी। पराली के कारण लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा आंकड़े पेश किए गए हैं। उसके हिसाब से पता लग सकता है कि कौन से शहर में प्रदूषण कितना है।

जानें कौन से शहर में कितना है प्रदूषण

शहर ए.क्यू.आई. दर
लुधियाना 222
अमृतसर 160
मंडी गोबिंदगढ़ 156
जालंधर 143
पटियाला 128
चंडीगढ़ 125
खन्ना 122
रूपनगर 122
बठिंडा 104

      

पराली जलाने के मामले

अमृतसर 1154
तरनतारन 724
पटियाला 275
फिरोजपुर 136
गुरदासपुर 188
लुधियाना 88
बठिंडा 39
बरनाला 13
होशियारपुर 16
फतेहगढ़ साहिब 55
फरीदकोट 52
फाजिल्का 19
जालंधर 57
कपूरथला 88
मानसा 29
मोगा 20
मुक्तसर 11
रूपनगर 13
मोहाली 50
संगरूर 85
नवांशहर 13

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!