पुलिस ने सुलझाया कार चोरी का मामला, आरोपी महिला काबू

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Mar, 2023 04:56 PM

police got success woman arrested in case of car theft

कार चोरी के मामले में मोगा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है।

मोगा : एक कार चोरी के मामले में मोगा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों चोरी हुई एक कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाकाबंदी दौरान महिला को चोरी की उक्त कार सहित काबू किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान रूबी निवासी तरनतारन के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान महिला ने कबूला कि यह वही कार हो जो उसने बीते दिनों भूपिंद्र सिंह से छीनी थी और फरार हो गई थी। फिलहाल गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसका रिमांड हासिल किया जाएगा। 

दरअसल 5-3-23 को भूपिंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि वह हरियाणा से अपनी भतीजी को मिलने के लिए मोगा आ रहा था तो लुधियाना के जगराओं के पास एक महिला ने उससे लिफ्ट मांगी और उसने उक्त महिला को कार में बिठा लिया। लेकिन रास्ते में जब वह गाड़ी रोक कर कुछ देर के लिए उतरा तो उक्त महिला उसकी कार लेकर फरार हो गई। जिसके बाद पुलिस ने गत दिवस नाकाबंदी दौरान उक्त कार चोर महिला को काबू कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनकी पुलिस टीम ने अमृतसर रोड पर नाका लगाया हुआ था तो शक के आधार पर एक कार सवार महिला को रोका गया, जब उससे उक्त कार बारे पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि यह कार चोरी की है।  

Related Story

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!