Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Oct, 2024 10:54 PM
एलांते मॉल में हाल ही में घटे हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है।
पंजाब डैस्क : एलांते मॉल में हाल ही में घटे हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एलांटे मॉल के मालिक और मैनेजमेंट प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बता दें कि कुछ दिन पहले एलांते मॉल में पिलर से टाइलें गिरने के कारण चाइल्ड एक्ट्रेस मायशा दीक्षित व उसकी मौसी सुरभि गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया। मायशा जोकि काफी सारे टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है तथा वह बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वहां पर गए थे, जिस दौरान उक्त हादसा हो गया। इस हादसे में मायशा के पेट व उसकी मौसी के सिर पर छह टांके लगे हैं।