Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Nov, 2023 10:58 PM

सिटी पुलिस रूपनगर ने 17 ग्राम चिट्टा बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रूपनगर (विजय): सिटी पुलिस रूपनगर ने 17 ग्राम चिट्टा बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. सुरेश कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस पार्टी बचत चौक से लेकर पटवार खाना चौक तक गश्त कर रही थी, तभी पटवारखाना के पास एक गाड़ी में 4 लड़के बैठे थे जो पुलिस पार्टी को देखकर डर गए।
जब वह गाड़ी के पास गया तो गाड़ी में आगे बैठे दोनों लड़कों ने अपनी-अपनी तरफ की खिड़कियां खोलीं और 2 लिफाफे बाहर झाड़ियों की ओर फैंक दिए। पुलिस ने आरोपी हरमनबीर सिंह पुत्र हरमिंदर सिंह निवासी गांव बूढ़ा भिओरा, मेजर सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी बड़ी हवेली, मनिंदर सिंह उर्फ बाबू पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांव बड़ी हवेली और सतवीर सिंह उर्फ साहिब पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी गांव नंगल थाना नूरपुरबेदी सभी जिला रूपनगर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।