Edited By Urmila,Updated: 12 Feb, 2024 03:42 PM

स्थानीय थाना सिटी व सदर पुलिस की ओर से 3 आरोपियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरीदकोट (राजन): स्थानीय थाना सिटी व सदर पुलिस की ओर से 3 आरोपियों को 15 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। पहले मामले में थाना सिटी के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान स्थानीय बाजीगर बस्ती की बैकसाइड मैडिकल कैंपस के नजदीक आरोपी जसकरन सिंह व लखवीर सिंह से 10 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह थाना सदर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दौराने गश्त अरोपी मनजिंदर सिंह वासी हसनभट्टी को गश्त के दौरान गांव हसनभट्टी को जाते हुए उस समय काबू किया गया जब यह पुलिस पार्टी को देखकर खिस्कने की ताक लगा रहा था व जब इसे काबू करके इसकी तलाशी ली गई तो इससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here