Edited By Kamini,Updated: 22 Feb, 2023 04:48 PM

टांडा पुलिस ने डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव और एस.एस.पी. होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के दिशा निर्देशों पर नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित, जसविंदर): टांडा पुलिस ने डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव और एस.एस.पी. होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के दिशा निर्देशों पर नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 8 आरोपियों को नशीले पदार्थों व ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ए.एस.आई. महिंदर सिंह की टीम द्वारा टांडा खख रोड पर बाबा विश्वकर्मा मंदिर नजदीक हरप्रीत सिंह मंगा पुत्र दलवीर सिंह निवासी मद्दा को 380 ग्राम नशीले पाऊडर और 4950 की ड्रग मनी और करनवीर सिंह घुद्दा पुत्र अमरजीत सिंह निवास खर्ल खुर्द को 310 ग्राम नशीले पाऊडर व 5050 ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है।
ए.एस.आई. मदन सिंह की टीम ने बिजली घर चौक नजदीक रजिंदर कौर उर्फ राजी पत्नी गुरमीत लाल निवासी चौटाला को 300 ग्राम नशीले पाऊडर, 10 ग्राम हेरोइन व 10 हजार रुपए ड्रग मनी, पूजा पुत्री बलविंदर सिंह निवासी वार्ड नं. 2 मियाणी को 150 नशीले पाऊडर व 7 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है।
ए.एस.आई. दिलदार सिंह की टीम द्वारा सत्संग भवन नजदीक दीपक कुमार पुत्र सतनाम सिंह को 275 ग्राम नशीले पाऊडर व 7020 रुपए ड्रग मनी, संतोख सिंह पुत्र गुरमेल सिंह को 280 ग्राम नशीले पाऊडर व 4060 ड्रग मनी, मंगल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव खख को 295 ग्राम नशीले पाऊडर व 3920 ड्रग मनी सहित काबू किया है। इसी तरह ए.एस.आई. मनिंदर कौर की टीम द्वारा गांव मियाणी में अमरजीत कौर भोली पत्नी सुखवीर सिंह निवासी वार्ड नं. मियाणी को 320 ग्राम नशीले पाऊडर सहित काबू किया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इन नशा तस्करों से पूछताछ दौरान नशा सप्लाई की चेन का पता लगाया जा रहा है, इसमें शामिल अन्य लोगों को भी काबू किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here