दर्दनाक हादसा : लैंटर गिरने से मलबे के नीचे दबे लोग, मची अफरा-तफरी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Jan, 2023 07:29 PM

people buried under debris due to falling of lantern

बठिंडा में बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है।

बठिंडा (विजय): बठिंडा में बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान लैंटर गिरने से करीब एक दर्जन लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। दरअसल शहर की लाल सिंह बस्ती में स्थित श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर के समीप नवनिर्माण मंदिर श्री सालासर बाला जी का रविवार देर शाम को लैटर गिर गया। जिसके चलते मंदिर के अंदर काम कर रहे आधा दर्जन के करीब प्रवासी मजदूर लैटर के मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा की टीमें एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताज दाखिल करवाया गया। 

बताया जा रहा है कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना कैनाल कालोनी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार लाल सिंह बस्ती में स्थित श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर के समीप समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से श्री सालासर बाला जी महाराज के मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। रविवार दोपहर को ही मंदिर की छत का लैंटर डाला गया था। दोपहर तीन बजे तक लैंटर डालने के बाद अन्य लेबर चली गई थी, लेकिन मंदिर में काम करने वाले आधा दर्जन प्रवासी मजदूर मौजूद थे, जोकि लैंटर के बाद सामान आदि एकत्र कर रहे थे कि शाम करीब छह बजे अचानक मंदिर के फ्रंट हिस्सा का लैंटर गिर गया और लैंटर के नीचे काम कर रहे मजदूर उसके मलबे के नीचे दब गए। लैटर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए और हादसे की जानकारी सहारा जनसेवा की टीम को दी। जिसके बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। देर शाम खबरे लिखे जाने तक मलबे के नीचे दबे पांच लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!