कृषि अधिनियम निरस्त करने से किसानों के शांतिपूर्ण संघर्ष की जीत

Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Nov, 2021 10:39 AM

peaceful struggle of farmers wins by repeal of agriculture act

शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के सीनियर नेता और विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा ने किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर बोलते संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं और समूह किसान को काले कृर्षि कानून रद्द होने की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है....

संगरूर (बेदी): शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के सीनियर नेता और विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा ने किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर बोलते संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं और समूह किसान को काले कृर्षि कानून रद्द होने की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। उन्होनें कहा कि किसान आंदोलन ने पंजाबवासियों के हक सत्य और लोकतंत्र के लिए लड़ने की रवायत को सींचकर और मजबूत किया है। उन्होनें कहा कि किसानों की इस ऐतिहासिक जीत ने मज़दूरों, नौजवानों और कामगार लोगों की एकजुटता की बढ़िया उम्मीद जगाई है। उन्होनें कहा कि संघर्ष अंदर योगदान डालने वालों को सलाम करते है। अलग-अलग समागमों दौरान ढींडसा ने कहा कि काले कृर्षि कानून रद्द करवाने के लिए आज के दिन दिल्ली के बार्डरों पर डटे किसानों के लिए शांतमयी आंदोलन 26 नवंबर का दिन हमेशा के लिए यादगारी बना रहेगा। 

यह भी पढ़े: ई.डी. विभाग की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, लाखों की नकदी व विदेशी मुद्रा जब्त 

उन्होनें कहा कि सब से लंबे किसान आंदोलन ने सांझेदारी, मानवता, एकता, सब्र, आस्था और आशायों की उम्मीदों को चार चांद लगाए हैं और फेडरल ढांचे और राज्यों की शक्तियों को नई दिशा भी दी है। उन्होनें कहा कि सच्ची सुच्ची और झूठ की राजनीति करने वाले लोगों की पहचान कर दी है। उन्होनें कहा कि कृर्षि कानून बनने तक राजनीतिक नेताओं की तरफ से निभाई भूमिका बारे बच्चा-बच्चा जानता है। 

उन्होनें कहा कि कृर्षि कानून रद्द होने बाद में सवाल उठने शुरू हुए हैं कि पहले यह वृतांत बनाने की कोशिश किसने की थी। मोदी के बनाए गए कानून ठीक हैं। ढींडसा ने बादल परिवार ज्रिक किए बिना कहा पंजाब के लोगों को उन राजनीतिक नेताओं की पहचान करनी चाहिए जिनकी सोच कॉर्पोरेट परिवारों से भी खतरनाक है। किसान संघर्ष अंदर इनका क्या रोल चल रहा है। उन्होनें कहा कि ऐसे वृतांत को पहचानने और दूर करने की जरूरत है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!