Edited By Vatika,Updated: 23 Nov, 2020 06:46 PM

विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से यहां के दीवाली पिंड में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया गया है।
जालंधर (जतिंदर चोपड़ा): विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से यहां के दीवाली पिंड के पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया गया है।
बताया जा रहा है कि रिश्वत का मामला 27 हज़ार के करीब था और विजिलेंस की तरफ से 2 हज़ार रुपए पटवारी से बरामद किए गए हैं। पकड़े गए पटवारी की पहचान नरिन्दर गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं रिश्वत के मामले की सूचना मिलते ही डी.एस. पी. देवेंद्र सिंह तुरंत अपनी टीम के साथ जालंधर प्रशासनिक कंपलैक्स स्थित पटवार खाने में पहुंचे। मौके पर छापेमारी दौरान पटवारी नरिन्दर गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया।