Edited By Kamini,Updated: 05 Sep, 2024 05:20 PM
जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।
लुधियाना : पक्खोवाल रोड का एक युवक राहों रोड की एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया और उससे शादी कर अपने गांव ले गया। इसी बीच गांव में नाबालिग के बेटे का जन्म हुआ और उसकी तबीयत खराब हो गई। इस दौरान युवक अपनी पत्नी को लेकर लुधियाना लौट आया और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक, युवक ने डॉक्टरों को बताया कि नाबालिग 21 साल की है और पुलिस से झूठ भी बोल रहा था। ललतों कलां पुलिस चौकी के प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि नाबालिग के पिता ने मिहरबान थाने में नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी और वह काफी समय से उसकी तलाश कर रहे थे। जांच में पता चला कि युवक भी मेहरबान थाना क्षेत्र में रहता था और मजदूरी करता था। इसी बीच उसका संबंध एक नाबालिग से हो गया और वह उसे शादी का झांसा देकर अपने गांव ले गया। वहां शादी करने के बाद वे साथ रहने लगे और बाद में युवक ने इलाका छोड़कर पक्खोवाल रोड पर किराए का मकान ले लिया।
जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो भी वह डॉक्टरों से यही कहता रहा कि उसकी उम्र 21 साल है, लेकिन जांच के बाद पता चला कि युवक लड़की की उम्र को लेकर झूठ बोल रहा था। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। नाबालिग लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके बयान देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, जबकि बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here