Edited By Vatika,Updated: 09 Jul, 2024 07:23 PM
पंजाब के जिला जालंधर से जरूरी खबर सामने आ रही है।
जालंधरः पंजाब के जिला जालंधर से जरूरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जालंधर उपचुनाव को लेकर कल यानी कि 10 जुलाई को जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल-कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान और दफ्तर बंद रहेंगे। उक्त आदेश जालंधर डी.सी. डिमांशु अग्रवाल द्वारा जारी किए गए है।
डी.सी. का कहना है कि बुधवार को जिले के सरकारी अधिकारी वेस्ट हलके के चुनावों में व्यस्त होंगे, जिस कारण उक्त छुट्टी का ऐलान किया गया है। साथ ही डी.सी.ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों सहित राज्य सरकार के सभी कर्मचारी, जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता है, खास छुट्टी के हकदार है। वहीं व्यवसाय, व्यापार, उद्योग, औद्योगिक प्रतिष्ठानों नें काम करने वाले मतदाताओं को वेतन सहित छुट्टी दी जाने की घोषणा की गई है।