Edited By Vatika,Updated: 27 Apr, 2023 08:11 AM

शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने पकड़े गए उक्त नौजवानों के मामलों की जांच के लिए शिरोमणि कमेटी के सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह स्यालका की ड्यूटी लगाई थी,
अमृतसर(दीपक): गत दिनों में पंजाब से गिरफ्तार करके असम के डिब्रूगढ़ की केंद्रीय जेल में नजरबंद किए गए नौजवानों से उनके पारिवारिक सदस्यों की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 27 अप्रैल को मुलाकात करवाई जाएगी। शिरोमणि कमेटी के सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह स्यालका आज नौजवानों के पारिवारिक सदस्यों को लेकर अमृतसर से एयरपोर्ट द्वारा असम के लिए रवाना हुए।
उनके साथ शिरोमणि कमेटी के आई.टी. विभाग के प्रतिनिधि जसकरण सिंह भी थे। इस दौरान स्यालका ने कहा कि डिब्रूगढ़ जेल में नजरबंद नौजवानों के पारिवारिक सदस्यों की मुलाकात के लिए पिछले दिनों इजाजत ली गई थी। एयरपोर्ट के रास्ते आज अमृतसर से रवानगी के पश्चात दिल्ली से सुबह असम के लिए उड़ान भरी जाएगी।उन्होंने कहा कि डिब्रूगढ़ जेल में नजरबंद 10 नौजवानों में कुलवंत सिंह धालीवाल, वरिन्द्र सिंह जौहल, गुरमीत सिंह बुक्कणवाला, हरजीत सिंह जल्लूपुर खेड़ा, भगवंत सिंह बाजेके, बसंत सिंह, गुरइंद्रपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह के एक-एक पारिवारिक सदस्य को मुलाकात के लिए असम लेकर गए हैं। शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने पकड़े गए उक्त नौजवानों के मामलों की जांच के लिए शिरोमणि कमेटी के सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह स्यालका की ड्यूटी लगाई थी, जिन्होंने कानूनी टीम गठित करके जेल में बंद नौजवानों से उनके पारिवारिक सदस्यों की मुलाकातों के लिए जरूरी इजाजत प्राप्त की है।