Edited By Kalash,Updated: 08 Dec, 2021 10:34 AM

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। चन्नी ने लोगों को कोविड के नए रूप ओमीक्रोन से होने वाले संभावी
चंडीगढ़ (अश्विनी): मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। चन्नी ने लोगों को कोविड के नए रूप ओमीक्रोन से होने वाले संभावी इंफेक्शन से खुद को बचाने के लिए किसी भी किस्म की ढील किए बिना जल्दी से जल्दी टीकाकरण करवाने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे राज्य में ओमीक्रोन का एक भी मामला सामने नहीं आया है पर इस संबंधी किसी भी ढील को सहन नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ेंः विवाह समारोह से लौट रहे परिवार के साथ घटा भयानक हादसा, 3 की मौत 8 घायल
पंजाब भवन में ओमीक्रोन के मद्देनजर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए मीटिंग करते हुए मुख्यमंत्री ने सेहत और मेडीकल शिक्षा खोज विभागों को टीकाकरन मुहिम में और तेजी लाने के लिए मिलकर काम करने के निर्देश दिए जिसके साथ राज्य भर में सभी का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः नौजवान जोड़े की संदिग्ध हालात में मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुख्यमंत्री को राज्य में कोविड टीकाकरण की अब तक की स्थिति के बारे में अवगत करवाते हुए सचिव सेहत और परिवार भलाई विकास ने बताया कि कुल 2.46 करोड़ योग्य आबादी में से 1.66 करोड़ (80 प्रतिशत) को पहली खुराक दी जा चुकी है और लगभग 38 प्रतिशत भाव 79.87 लाख आबादी को दूसरी खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग के पास मौजूदा समय 46 लाख खुराकों का स्टाक उपलब्ध है और मेडीकल /पैरा मेडीकल टीमें बाकी रहती आबादी को कवर करने के लिए टीकाकरण की मुहिम में सक्रियता के साथ लगी हुई हैं। इसके इलावा कोरोना मामलों का पता लगाने के लिए रोजाना 30,000 के करीब टैस्ट किए जा रहे हैं। इस बैठक में उपमुख्य मंत्री ओ.पी. सोनी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुस्न लाल, प्रमुख सचिव ग्रह अनुराग वर्मा,मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव राहुल तिवारी और डी.जी.पी. इकबालप्रीत सिंह सहोता शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here